
कलेक्टर ने ली पटवारियों की क्लास... 2 को किया ससपेंड, वजह जानकार हैरान रह जाएंगे आप
कोंडागांव। two patwaris suspended : राजस्व मामलों में अनियमितता एवं पट्टा बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में प्रशासन ने दो पटवारियों को निलंबित कर दिया हैं।
एसडीएम केशकाल शंकर लाल सिन्हा ने बताया कि तहसील बड़ेराजपुर के राजस्व निरीक्षक मण्डल विश्रामपुरी के हल्का नं0 06 बाड़ागांव के पटवारी महावीर हिडको एवं हल्का नं0 14 के पटवारी सत्य प्रकाश कुदराम को ग्राम पंचायत बालेंगा के आश्रितपारा के विभिन्न किसानों के नाम से फर्जी राजस्व पट्टा बनाने के संबंध में जन चौपाल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी।
कलेक्टर के निर्देश पर इस मामले की जांच तहसीलदार बडेराजपुर द्वारा किया गया। तहसीलदार द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर पटवारी महावीर हिडको एवं पटवारी सत्य प्रकाश कुदराम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
Published on:
10 Sept 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
