Kondagaon News : जिला कांग्रेस कमेटी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मसोरा टोल टैक्स में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए सांकेतिक धरने पर बैठ गए। दरअसल पिछले कई महीनों से जिला मुख्यालय से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की स्ट्रीट लाइटें बंद है। बावजूद इसके अब तक इस ओर एनएचआई के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके विरोध में यह प्रदर्शन कांग्रेसियों ने करते हुए कहा कि होश में आए केंद्र सरकार और होश में आकर लाइट जलाएं।