Kondagaon News : स्थानीय डीएनके मैदान में सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ की जिला इकाई अपनी एकसूत्री मांग को लेकर बेमियादी धरने पर बैठ गई है। जिससे जिला मुख्यालय के कई सरकारी कार्यालयों में ताले लटके नजर आने लगे हैं आंदोलनकारी संविदा कर्मचारियों ने बताया कि, शासन- प्रशासन हमारी एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण की ओर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाई है जबकि हमारे द्वारा समय-समय पर शासन प्रशासन को इस संबंध में संघ के माध्यम से अवगत किया जाता रहा है। बावजूद इसके उचित कार्यवाही नहीं होने के चलते हम लोग बेमियादी धरने पर बैठ गए।