
जिला सहकारी बैंक को नए परिवेश में सिर्फ करने की तैयारी
Kondagaon News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित जिला सहकारी बैंक में जगह की कमी के साथ ही यहां पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को हो रही कई तरह की समस्याओं को लेकर पत्रिका लगातार खबर का प्रकाशन करता रहा है। अब आखिरकार इस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए अब जिला सहकारी बैंक को नए परिवेश में सिर्फ करने की तैयारी कर ली है।
किसानों सहित ग्रामीणों और आम उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर आगामी अप्रैल महीने से जिला सहकारी बैंक शाखा कोण्डागांव को पुराना जिला अस्पताल परिसर में शिफ्ट हो जाएगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को पुराना जिला अस्पताल परिसर का जायजा लिया और खाली पड़े औषधि भंडार कक्ष के नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही परिसर में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शेड निर्माण किए जाने की बात कही। वहीं, नलकूप खनन कर हैंडपंप स्थापना सहित मोटर पंप से बैंक परिसर में पेयजल सुलभता सहित शौचालय में रनिंग वाटर की सुविधा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
एक माह के भीतर नवीनीकरण कार्य
यहां पर सहकारी बैंक में प्रवेश के लिए पृथक गेट बनाए जाने तथा बैंक की सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत किए जाने के लिए कहा। इस प्राक्कलन के अनुसार, आगामी एक माह के भीतर नवीनीकरण कार्य को पूर्ण किए जाएगा, जिससे इस सर्वसुविधायुक्त बैंक परिसर में किसानों सहित ग्रामीणों और उपभोक्ताओं को बैंकिंग कार्य के लिए आसानी हो सके।
उपभोक्ताओं के लिए परामर्श काउंटर भी
इस दौरान अवगत कराया गया कि, वर्तमान में लैम्पस समिति कोण्डागांव परिसर स्थित सहकारी बैंक के सुचारू संचालन के लिए एक सुपरवाइजर को संलग्न किया गया है। इसके साथ ही किसानों एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं की सहायता के लिए परामर्श एवं पूछताछ सहायक रखा गया है। वहीं, सहकारी बैंक की नकदी सीमा भी बढ़ाकर हर दिन 60 लाख रुपये की गई है जिससे उपभोक्ताओं को नकदी आहरण के लिए सहूलियत हो सके। इस मौके पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ जोशी, सीएमएचओ डॉ आरके सिंह, सहायक पंजीयक शकेएल उईके, एसडीएम चित्रकान्त ठाकुर और अन्य मौजूद थे।
Published on:
23 Feb 2023 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
