30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

Cyber Crime: शेयर मार्केट के नाम पर युवक को दिखाया लखपति बनने का सपना… ये Video देखकर आप भी रह जाएंगे सन्न

Kondagaon Crime News: शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के नाम पर हुई कोंडागांव निवासी युवक से तकरीबन 19 लख रुपए की धोखाधड़ी पुलिस को मिली सूचना के बाद आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 465, 467,468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

Google source verification

Kondagaon Crime News: शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के नाम पर हुई कोंडागांव निवासी युवक से तकरीबन 19 लख रुपए की धोखाधड़ी पुलिस को मिली सूचना के बाद आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 465, 467,468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने बताया कि, मामला दर्ज होने के बाद एक टीम गठित की गई थी और टीम सूचना के आधार पर भोपाल, गुना, और होशंगाबाद आरोपियों को तलाश में गई जहां लगातार तीन दिनों तक गठित की गई टीम रेकी करती रही और आरोपियों के संबंध में जानकारी पुख्ता करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों में सौरभ काबारे पिता विजय 25 निवासी होशंगाबाद, हितेश वर्मा पिता गोविंदा 24 निवासी भोपाल, कुलदीप शिलावट पिता संतोष 27 निवासी भोपा, उदित शिलावट पिता संतोष 30 निवासी भोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि, आरोपियों के पास से स्कूटी, एचपी कंपनी की दो लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, अलग-अलग खातों के 8 डेबिट कार्ड, कुल कीमती तकरीबन 7 लाख जप्त किया गया है।