11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले ही दिन बालिका वर्ग फुटबॉल स्पर्धा में बस्तर ने सरगुजा को दी शिकस्त

Sports News : स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को सीईओ जिप. प्रेम प्रकाश शर्मा व डीईओ मधुलिका तिवारी की मौजूदगी में हुआ।

2 min read
Google source verification
पहले ही दिन बालिका वर्ग फुटबॉल स्पर्धा में बस्तर ने सरगुजा को दी शिकस्त

पहले ही दिन बालिका वर्ग फुटबॉल स्पर्धा में बस्तर ने सरगुजा को दी शिकस्त

कोंडागांव। Sports News : स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को सीईओ जिप. प्रेम प्रकाश शर्मा व डीईओ मधुलिका तिवारी की मौजूदगी में हुआ। खेल शिक्षक रामेश्वर राव के नेतृत्व में सभी संभाग के खिलाडिय़ों के हाथों से मसाल लेकर मुख्य अतिथि के कर कमलो से मसाला जलाकर चार दिवसीय इस खेल का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें : आचार संहिता की पाबंदियों के चलते बस्तर जिले में सुविधा केंद्रों की संख्या हुई बेहद कम

फील्ड मार्शल ऋषिदेव ङ्क्षसह के नेतृत्व में सभी पांचो जोन सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग ,रायपुर एवं बस्तर जोन के खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक दिनेश शुक्ला प्राचार्य महात्मा गांधी वार्ड, सहसंयोजक नीलकंठ शार्दूल प्रधानाध्यापक डोंगरी पारा,सदस्य धर्मेंद्र यदु चावरा स्कूल, बृजेश पवार व्याख्याता सजेश महात्मा गांधी कोंडागांव के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि शर्मा के कर कमलो से 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता 2023 की विवरणिका का विमोचन भी किया गया। स्पर्धा के अंतर्गत गिरोला फुटबॉल ग्राउंड में खेले गए मैच में फुटबॉल बालिका वर्ग 17 वर्ष आयु वर्ग में सरगुजा विरुद्ध बस्तर के मध्य खेला गया जिसमें बस्तर संभाग ने 16-0 से सरगुजा को हराकर विजय हासिल किया।

यह भी पढ़ें : Durga Puja 2023 : पूरे नौ दिन शुभ मुहूर्त इसलिए बाजार में आएगा बूम.. इस बार एक भी तिथि का क्षय नहीं इसलिए पूरे नौ दिन की होगी नवरात्रि

वही ब्वायज हॉस्टल परिसर में तीरंदाजी व स्टेडियम परिसर में ही मलखंब की स्पर्धा चल रही है। इस मौके पर समाजसेवी सुरंजन आचार्य, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एसके जैन सेवानिवृत प्रधान अध्यापक के विशिष्ट अतिथि में तथा पांचो संभाग के जनरल मैनेजर ,कोच ,संयोजक, सहसंयोजक, पीटीआई, एनएसएस ,एनसीसी, स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं तथा जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रहे।