Dead body of man found hanging on a tree: जंगल में एक सड़ी गली लाश पेड़ पर लटकती मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मामला कोंडागांव जिले के मुनगापदर गाँव का है। इस मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है।
Dead body of man found hanging on a tree: जंगल में एक सड़ी गली लाश पेड़ पर लटकती मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मामला कोंडागांव जिले के मुनगापदर गाँव का है। इस मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस को गुरुवार की दोपहर मुनगापदर के जंगल में फांसी में लटकी एक सड़े गले शव की सूचना मिलने मिली। कोतवाली प्रभारी भीमसेन यादव,एसआई लोकेश कुमार व प्रधान आरक्षक पन्ना देहारी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुची। जहाँ पेड़ पर लटक रहे शव की शिनाख्त गुलशन कौशिक के तौर पर उसके परिजनों ने की है।
जंगल में मिली लाश
बताया जा रहा है कि, कोतवाली में 15 नवम्बर को गुम इंसान क्रमांक 96/22 गुलशन कौशिक ग्राम मुनगापदर के नाम से दर्ज किया था। जिसकी सड़ी-गली शव गुरुवार को ग्राम मुनगापदर मेघनाथ पारा जंगल में मिली। पुलिस को शव उठाने काफी मश्क्कत करनी पड़ी।
शव के पास आने से बचते रहे ग्रामीण
दरअसल ग्रामीण भी शव के पास आने से बचते रहे। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पंचनामा की कार्रवाई कर मृतक के शव को लेकर जिला हॉस्पिटल के मर्चुरी में शिप्ट कर दिया है। जहाँ से शुक्रवार यानी आज शव के फॉरेंसिक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा जाएगा।