23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक पहुंची पूर्व मंत्री लता उसेंडी, कहा- PCC चीफ के क्षेत्र मे किसान अपने ही पैसे निकालने के लिए भटक रहे, देखें Video

Former Minister Lata Usendi: पूर्व मंत्री लता उसेंडी कोंडागांव में स्थित जिला सहकारी बैंक पहुंची। उन्होंने कहा कि, कोंडागांव विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के गृह निवास में जिला सहकारी बैंक जहां पर किसानों को अपने धान बेचे हुए लगभग दो महीने हो गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
बैंक पहुंची पूर्व मंत्री लता उसेंडी

बैंक पहुंची पूर्व मंत्री लता उसेंडी

Former Minister Lata Usendi: पूर्व मंत्री लता उसेंडी कोंडागांव में स्थित जिला सहकारी बैंक पहुंची। उन्होंने कहा कि, कोंडागांव विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के गृह निवास में जिला सहकारी बैंक जहां पर किसानों को अपने धान बेचे हुए लगभग दो महीने हो गए है। लेकिन किसानों को अपने ही पैसे को निकालने में पसीना बहाना पड़ रहा है, जबकि कुछ दिनों पहले ही सभी बैंको में राशि बढ़ाई गई थी। इसके बाद भी आज किसानो को पैसा निकालने मे परेशानी हो रहीं है।

इधर, किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़े-बड़े वादे किए थे कि किसानों को कोई परेशानी नही होगी। लेकिन कभी बारदाने के लिए तो कभी खेत का रकबा कम करने के लिए हमेशा परेशानी होती रहती है। यहाँ तक कि बारदाने का पैसा भी अब तक नही मिल पाया। जबसे हम लोग धान बेचे हैं तब से अब तक हमारे ही बेचे हुए धान का पैसा निकालने के लिए हमे तारीख पे तारीख दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या पर सियासी घमासान, बीजेपी और कांग्रेस ने एक- दूसरे पर लगाए कई आरोप

किसानो ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अपने ही पैसे के लिए जिला सहकारी बैंक में अपने पूरे समय घर का काम छोड़कर कोंडागांव आना पड़ता हैं। फिर भी हम लोगों को पैसा नही दिया जाता।