12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीर के शव को तिरंगे में लपटे देख लोगों का गर्व से फूला सीना, नम आंखों से दी विदाई

Naxal Attack: नम आंखों से शहीद को दी गई अंतिम विदाई, एसपी कोंडागांव, सीआरपीएफ के सीइओ एवं क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष हुए शामिल।

3 min read
Google source verification
Sahid Jawan Vikram Yadav

कुछ ऐसे निकली शहीद जवान की अंतिम यात्रा, हर किसी के आंखों से छलक पड़े आंसू...

कुछ ऐसे निकली शहीद जवान की अंतिम यात्रा, हर किसी के आंखों से छलक पड़े आंसू...
सुबह हुई थी पत्नी से फोन पर बात, वीर जवान ने पूछा था बच्चों का हाल....

केशकाल. माओवादी विस्फोट में शहीद हुए प्रधान आरक्षक विक्रम यादव के शव को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम निराछिन्दली में सोमवार की सुबह 9.30 बजे अंतिम विदाई दिया गया। किरन्दुल के चोलनार मार्ग के मदाड़ी नाला के समीप माओवादी विस्फोट में शहीद हुये विक्रम यादव की शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। अपने गांव के वीर शहीद का अंतिम दर्शन करते अंतिम विदाई देने पूरा गांव उनके घर के पास पौं फटते ही इक_ा हो गया था। आसपास के गांव के लोग और पुलिस विभाग के ऑफिसर, जवान एवं जनप्रतिनिधि पत्रकार भी शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे।

शहीद के नाम के उद्घोष से गूंज उठा शहर
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, डिप्टी कमांडेट एक्का, केशकाल विधायक संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने जब शहीद जवान के अर्थी को कांधे पर लेकर निकले तो भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा विक्रम तेरा नाम रहेगा। विक्रम यादव जिन्दाबाद के ओजपूर्ण उद्घोष से पूरा गांव गूंज गया। शहीद हवलदार के घर आंगन से महज 100 मीटर की दूरी पर ही तिराहे पर चिता सजाई गई और पुलिस जवानों के द्वारा सलामी देने के बाद मुखाग्नि दिया गया।

मासूम ने पिता का किया अंतिम संस्कार
अंतिम विदाई में उपस्थित लोग उस समय भाव विभोर हो गये जब 8 वर्ष के नन्हे अबोध बच्चे सौरभ यादव से कंधा दिलाने एवं मुखाग्नि का रस्म निभवाया गया। शहीद जवान को अंतिम विदाई देते समय बहुत बड़ी संख्या में महिला-पुरूष बच्चे और पुलिस विभाग के अधिकारी जवान व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में दो मिनट का मौनधारण कर सभी ने श्रद्धांजलि समर्पित किया।

शहीद जवान के बच्चों की करेंगे देखभाल
सीआरपीएफ के सीइओ ने शहीद जवान के शहादत के लिए विक्रम यादव के पत्नी को नगद 80 हजार रु दिए और आश्वासन देते हुए कहा कि अब इन बच्चों का देखभाल हमारे व्दारा किया जाएगा। विक्रम यादव 15 दिन के छुट्टी बिता कर मंगलवार को अपने ड्यूटी में लौट गया था। विक्रम यादव की पत्नी सुलोचना यादव ने भावुक होकर बताएं कि घर मे दो बच्चे हैं कमानी यादव कक्षा सातवीं और सौरभ यादव कक्षा तीसरी में पढ़ाई करते हैं।

सुबह हुई थी फोन पर बात
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे व इसके बाद 8 बजे बात हुआ था और बताया कि हम लोग गस्त में जा रहे हैं फिर बच्चों के बारे में भी पूछा। लेकिन दोपहर को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो पत्नी सदमे में आ गई। विक्रम यादव अपने पीछे बूढ़ी मां सोमारी यादव उम्र 115 वर्ष, पत्नी और दो बच्चो को छोड़ गए।