कोंडागांव

अतिथि शिक्षक कर रहें धरना-प्रदर्शन, फिर क्यों बोले हमारा हाथ कांग्रेस के साथ, देखें Video

Guest Faculty Strike: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में राज्य अतिथि शिक्षक विद्यामितान कल्याण संघ के बैनर तले स्थानीय चौपाटी परिसर में अपने एक दिवसीय धरने पर जिलेभर के विद्यामितान बैठे हैं।

less than 1 minute read
अतिथि शिक्षक कर रहें धरना-प्रदर्शन

Guest Faculty Strike: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में राज्य अतिथि शिक्षक विद्यामितान कल्याण संघ के बैनर तले स्थानीय चौपाटी परिसर में अपने एक दिवसीय धरने पर जिलेभर के विद्यामितान बैठे हैं। दरअसल, ये विद्यामितान स्थायित्व की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि, पार्टी सत्ता में आने से पहले अपने जन घोषणापत्र में विद्यामितानो को नियमितीकरण(Regularization) करने की बात कही थी। जिस संबंध में हम लोगों ने कई दफे शासन- प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन अब तक हमारी मांगे जस की तस अधर में अटकी हुई है।

आगे उन्होंने कहा, हमें मालूम है कि, सरकार हमें नियमितीकरण(Regularization) नहीं कर सकता लेकिन हमें स्थायित्व तो दे सकता है। आज तो हम केवल जिले भर के लोग धरने पर बैठे हैं इसके बाद संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन और पदयात्रा पर जाने की हमारी रणनीति तैयार है।

Published on:
18 Jan 2023 04:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर