27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस स्कूल में पढ़कर कुछ बच्चे बने थे वैज्ञानिक, उसी स्कूल में हुआ साईंस पार्क का उद्घाटन देखे वीडियो

फरसगांव के इतिहास में 1 और अध्याय जुड़ गया। यहां से पढ़े बच्चे ईसरो में वैज्ञानिक बने है। पार्क के बनने से वैज्ञानिक बनने की संभावना बढ़ जाएगी।

2 min read
Google source verification
फरसगांव के इस स्कूल में हुआ साईंस पार्क का उद्घाटन

फरसगांव. कोण्डागांव जिले के फरसगांव आदर्श स्कूल में प्रथम नवनिर्मित साईंस पार्क का उद्घाटन जिले के उर्जावान जिलाधीश माननिय श्री नीलकंठ टेकाम जी के करकमलों से फिता काटकर किया गया।

उक्त साईंस पार्क में स्वयं को उपर उठायें देखते हुए विश्वास करना स्पिन स्पिड मजेदार दर्पण स्पिन स्पिड मजेदार दर्पण उत्तोलक गुरूत्वाकर्षण को चुनौती पुली और पट्टा सहानुभूति झुला गुरूत्वाकर्षण विरोधी शंकु ब्लैक न्युटन के नियम का पालन पेंडुलम पैटर्न जईलोफोन रोलर दौड़ पिंजरे के पंछी पाईथोगोरस प्रमेय खंडित व्याक्तित्व जैसे ज्ञान वर्धक सामानों से सजा हुआ है। जिससे बच्चों को खेल के साथ साथ विज्ञान को समझने मे भी आसानी होगी। इस दौरान साईंस पार्क ईंचार्ज नरेंद्र सोनसर्वे जी द्वारा पार्क में स्थापित एक एक चीजों का विश्लेषण कलेक्टर महोदय व छात्र छात्राओं के समक्ष कर रहे थे।

इस साईंस पार्क के फायदे के बारे में जब उपस्थित बच्चों से पुछा गया तो उनका कहना था कि विज्ञान की पढ़ाई के साथ साथ अगर उसी विषय पर प्रैक्टीकल भी किया जाए तो बहुत जल्दी विषय को पकडऩे में आसानी होगी।

उद्घाटन के पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए कलेक्टर महोदय ने कहा कि
फरसगांव के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया। इस संस्था से पढ़े बच्चे जाने माने ईसरो में वैज्ञानिक बने है। इस पार्क के बनने से यहाँ पर नवोदित वैज्ञानिक बनने की संभावना बढ़ जाएगी। एवं सभी स्कूली बच्चों से इस पार्क का भरपूर फायदा लेने को कहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को प्रेरणा नोटबुक का वितरण किया गया।

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर धनंजय नेताम, एसडीएम केशकाल श्री टेकचंद अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राज मरकाम, उपाध्यक्ष विजय लांडगे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, प्राचार्य फरसगांव कॉलेज श्री सिद्धार्थ चौधरी, बबलु सिंह गौतम, प्राचार्य बीके अटभैया, एसपी कुजुर, एसआर देवांगन, मुरलीधर नायक, कमलोचन नेताम, ताहीर खान, पवन दुग्गा, गणेश दुग्गा, कानमल जैन सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक व नगर पंचायत के सभी शालेय छात्र छात्राएँ और शिक्षकगण उपस्थित थे ।