13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशकाल गैंगरेप कांड के दो और आरोपी आमाबेड़ा और बेमेतरा से गिरफ्तार

- गैंगरेप (Keshkal Gangrape) के सभी आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड पर - गैंगरेप पीड़िता (Keshkal Gangrape Suicide Case) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी- पीड़िता के पिता ने भी न्याय न मिलने पर की थी खुदकुशी की कोशिश

2 min read
Google source verification
Keshkal Gangrape: All seven gang rape accused arrested by police

केशकाल गैंगरेप कांड के दो और आरोपी आमाबेड़ा और बेमेतरा से गिरफ्तार

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ की राजनीति को गरमा देने वाले केशकाल के धनोरा गैंगरेप (Keshkal Gangrape) के सभी सातों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इसमें दो नाबालिग सहित पांच को पहले ही गिरफ्त में लिया जा चुका था। अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही थी। अंतत: इन्हें बेमेतरा व आमाबेड़ा से पकड़ा गया। इन्हें न्यायालय में पेशकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

नए कृषि कानूनों पर CM ने दी चुनौती: MSP से कम पर खरीदी ना होने की गारंटी दें PM, कोई आंदोलन नहीं होगा

फिलहाल मामले में मृतका की पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। मृतका के शव का पीएम जगदलपुर मेडिकल कालेज में किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम को उजागर करने वाली मृतका की सहेली के साथ भी घटना वाली रात को विवाह समारोह में शामिल होने आए तीन अज्ञात युवकों ने छेड़छाड़ की थी। शिकायत के बाद धनोरा पुलिस अज्ञात युवकों पर 354 काम मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पुनिया कोरोना पॉजिटिव, रायपुर में 24 घंटे रहे, CM, मंत्रियों समेत कार्यकर्ताओं से मिले

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी ने कहा, गैंगरेप मामले के सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायकि रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीँ मृतका की सहेली से हुए छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने स्वयं से संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है।

ये है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल में भी गैंगरेप का एक मामला सामने आया है। इसमें दुखद पहलु यह है कि पीड़िता ने बीते जुलाई में घटना के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी (Keshkal Gangrape Suicide Case) कर ली थी। परिजनों ने दबाव में आकर उसका शव भी दफना दिया था।

मौत की खबर मिलने के बाद भी नहीं आए घर वाले तो पत्नी ने किया पति का अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि अब पीड़िता के पिता ने न्याय न मिल पाने की विवशता जताते हुए तीन दिन पहले जब अपनी भी जान देने कोशिश की तब जाकर मामला उजागर हुआ। कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक़ पुलिस अब शव को कब्र से निकालकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।