Kondagaon News: बस्तर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पड़ने वाले केशकाल घाट पर रविवार से मेगा ब्लॉक कर नवीनीकरण मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। इस निर्माण कार्य के लिए 12.22 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन टेंडर में इस स्वीकृत राशि से टेंडर 36% अधिक जाने के चलते इस नवीनीकरण मरम्मत कार्य की लागत 19 करोड़ 61 लाख हो गई है जिसमें ठेकेदार के द्वारा घाट के 5 किलोमीटर तक के एरिया का मरम्मत व नवीनीकरण कार्य किया जाएगा।
हालांकि इस कार्य के लिए पूर्व में ही ठेकेदार के द्वारा एक माह की समय अवधि मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन के द्वारा ठेकेदार को 15 दिन की मोहलत इस निर्माण कार्य के लिए दी गई है।
क्या निर्धारित समय में पूरा होगा काम
जानकारी के मुताबिक इस निर्माण कार्य में ठेकेदार की 5 वर्ष की परफॉर्मेंस गारंटी भी। तकरीबन पखवाड़े पर पहले ही लाखों की लागत से इसी घाट मार्ग पर पेच वर्क का कार्य भी किया जा चुका है। इस दौरान भी इस मार्ग से गुजरने वाली वाहनों को डायवर्ट किया गया था और इस बार भी वाहनों को डाइवर्ट किया गया है। वही डाइवर्ट मार्ग में भी लोगो की सुविधा देने की बात जिला प्रशासन का रही है। खैर अब देखना होगा कि, इस निर्धारित समय पर ठेकेदार के द्वारा कार्य को कहां तक अंजाम दिया जाता है।