इनमें से 14 हितग्राही फू लवती मरकाम, जानकी मरकाम, गोन्ची बघेल, पंचो पटेल, सावित्री नेताम, सुशिला निषाद, राजेश्वरी यादव, श्याम बाई, अन्जू धु्रव, सूरजबती, सुपोतीन सहित अन्य को मौके पर ही कनेक्शन वितरण किया गया। कार्यक्रम में सांसद बस्तर दिनेश कश्यप, सांसद कांकेर विक्रम उसेण्डी, अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम लता उसेण्डी, विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम, विधायक केशकाल संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र नेताम, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व लाभार्थी मौजूद थे।