29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जवला योजना ने दिया महिलाओं को सम्मान: प्रेमप्रकाश पाण्डेय

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभांरभ , जिले की 8 एंजेसियों से 14933 को मिलेगा कनेक्शन, 19218 महिलाओं ने किया था आवेदन

2 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Aug 28, 2016

ujjwala scheme

14 933 connections

कोण्डागांव.
स्थानीय टाउनहाल में शनिवार की दोपहर जिले के प्रभारी व राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री प्रेमप्रकाश ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभांरभ किया गया।


कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व छग शासन द्वारा शुरू की गई इस दौरान योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मजदूरों के लिए पेंशन योजना की शुरूवात की है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास के लिए 27 जिलों में लाईवलीहुड कॉलेज चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों में कौशल विकास कर सक्षम बनाया जा रहा है।


उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रधानमंत्री द्वारा ऐसी योजनाएं बनाई जा रही हैं जो गरीबों को ऊपर उठाती हैं। देश के सभी सक्षम लोगों को अपनी एलपीजी सब्सिडी छोडऩे को कहा और इस छोड़ी गई सब्सिडी को ही उन्होंने गरीबों को वितरित किया है। उज्जवला योजना महिलाओं के स्वास्थ्य, सम्मान व सुविधा से जुड़ी मोदी की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी अभिनव योजना है।


लाभार्थी 2011 की सूची में हो शामिल

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ऐसे परिवारों को एलपीजी. कनेक्शन प्रदाय किया जाएगा जो सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 बीपीएल सूची में शामिल है। जिले में कुल 08 गैस एजेंसियों के माध्यम से 19218 हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 14933 हितग्राही पात्र पाए गए हैं। शिविर के माध्यम से टोकन के रूप में 61 हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।


इनमें से 14 हितग्राही फू लवती मरकाम, जानकी मरकाम, गोन्ची बघेल, पंचो पटेल, सावित्री नेताम, सुशिला निषाद, राजेश्वरी यादव, श्याम बाई, अन्जू धु्रव, सूरजबती, सुपोतीन सहित अन्य को मौके पर ही कनेक्शन वितरण किया गया। कार्यक्रम में सांसद बस्तर दिनेश कश्यप, सांसद कांकेर विक्रम उसेण्डी, अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम लता उसेण्डी, विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम, विधायक केशकाल संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र नेताम, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व लाभार्थी मौजूद थे।


200 रुपए में महिलाओं को मिला गैस कनेक्शन

ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्र में भोजन पकाने के लिए परम्परागत ईंधन के रूप में लकड़ी, कोयले व गोबर के कंडे का उपयोग किया जाता है। महिलाओं का अधिकांश समय ईंधनों की व्यवस्था करने तथा उनके जरिए खाना बनाने में व्यतीत हो जाता है। घरेलू गैस सस्ता व प्रदूषण मुक्त ईंधन है और भोजन पकाने में सुगम होने के साथ-साथ महिलाओं के भोजन पकाने में लगने वाले समय की भी बचत करेगा।


उन्होंने बताया कि शासन ने गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य, समय और आर्थिक बचत संबंधी हितों को ध्यान में रखते हुए उज्जवला योजना लागू की है। जिसमें भारत सरकार द्वारा 1600 रुपए के गैस कनेक्शन को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। महिलाओं को केवल 200 रुपए का अंशदान देना होगा, जिसकी एवज में 02 बर्नर वाला गैस चूल्हा व पहला भरा सिलेण्डर दिया जाएगा। कलक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि खाना बनाने के दौरान धुएं से निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत की गई है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader