कॉलेज परिसर में वार्शिकोत्सव की धूम पिछले चार दिनो से मैदान में दिखाई दे रही थी। जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, दौड़ सहित रंगोली बनाओ, सलाद सजाओ, कैरम, शतरंज सहित अन्य खेल रोजाना होते रहे। क्रिकेट व कबड्डी में संकाय व कक्षाओं के आधार पर टीम का चयन किया गया था। जिनके बीच चार दिनो तक यह स्पर्धा होती रही। सुबह से शाम तक मैदान में खिलाडिय़ो के साथ ही उनके उत्साहवर्धन के लिए पहुंचे छात्र-छात्राओ की भीड़ देखने को मिलती रही।