25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदे की राशि से मनेगा जिले के गुण्डाधूर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव

छात्रसंघ मांग रहा शहर में घूम-घूमकर चंदा

2 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Dec 22, 2016

 Donations will be celebrated with an annual festi

govt. gundadhur college, annual festival

कोण्डागांव.
जिले के सबसे बड़े शासकीय व पुराने महाविद्यालयो में श्रेणी शामिल व संभागभर के दो दर्जन से ज्यादा शासकीय व निजि महाविद्यालयो में अग्रणी होने की श्रेणी में शामिल हो चुके स्थानीय शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अब कालेज प्रबंधन के पास इतनी रकम नही कि छात्रसंघ को वार्र्षिकोत्सव के ठीक एक दिन पहले चंदा एकत्रित करने के लिए शहर में घूमना पड़ रहा था।


चंदा लेने दुकानो व संस्थाओ में जा रहे छात्र-छात्राओं से जब इस बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के पास इतनी राशि नहीं जारी करता जिससे कि वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा सके।


इसलिए छात्रसंघ ने निर्णय लिया कि वे चंदा करके इस कमी को पूरा करेगे। बताया जा रहा है कि अब तक ऐसा नही हुआ कि छात्रसंघ को दुकानो व संस्थाओ में एक रसीद बुक लेकर कालेज के वार्षिकोत्सव के लिए चंदा एकत्रित करने जाना पड़ा हो। ज्ञात हो कि इस सत्र में हुए छात्रसंघ चुनाव में हास्टल पैेनल की विजय हुई है, जबकि अब तक एनएसयूआई व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लोग चुने जाते रहे है जो कि राजनैतिक पार्टी से भी संबंध रखते है।


जिसके चलते उस समय तक तो पूरा खर्चा जैसे-तैसे कर मैनेज कर लिया जाता रहा है, लेकिन हॉस्टल पैनल का कोई राजनैतिक बेग्राउंड नही होने के चलते शायद यह दिक्कत सामने आई होगी जिसके चलते विद्यार्थियों को चंदा मांगने निकलना पड़ा होगा।


चार दिनो से चली स्पर्धा-

कॉलेज परिसर में वार्शिकोत्सव की धूम पिछले चार दिनो से मैदान में दिखाई दे रही थी। जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, दौड़ सहित रंगोली बनाओ, सलाद सजाओ, कैरम, शतरंज सहित अन्य खेल रोजाना होते रहे। क्रिकेट व कबड्डी में संकाय व कक्षाओं के आधार पर टीम का चयन किया गया था। जिनके बीच चार दिनो तक यह स्पर्धा होती रही। सुबह से शाम तक मैदान में खिलाडिय़ो के साथ ही उनके उत्साहवर्धन के लिए पहुंचे छात्र-छात्राओ की भीड़ देखने को मिलती रही।


आज होगा रंगारंग कार्यक्रम-

रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज विजेताओ को पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मोहन मरकाम, लता उसेडी नान अध्यक्ष सहित कलेक्टर व प्राचार्य मंच पर विराजमान होगे। जो विद्यार्थियों को आशर््ीवचन भी देंगे और साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजयी रहने वाले एकल व टीम को पुरस्कार वितरित करेगे। जानकारी के मुताबिक वार्षिकोत्सव का यह कार्यक्रम शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से कॉलेज परिसर में शुरु होगा।

ये भी पढ़ें

image