स्वच्छता का संदेश देने स्वंयसेवको ने पंचायत में कर डाला शौचालयों का निर्माण
एनएसएस की ईकाई ने अपने वार्षिक शिविर के दौरान ग्राम पंचायत राजागांव में सात दिनो तक रहकर लोगो को न केवल स्वच्छता का संदेश दिया बल्कि शौचालयो के निर्माण में भी कैडेटो ने काफी सहयोग किया
स्वच्छता का संदेश देने के लिए तो राज्य व केंद्र की सरकार सरकारी खजाने से लाखो रूपए खर्च कर रही है, लेकिन इसकी हकीकत पंचायत स्तर पर देखने से ही जान पड़ेगी चाहे सरकारी आकड़े जो भी बया करते रहे।
हाईस्कूल दहीकोंगा की एनएसएस की ईकाई ने अपने वार्षिक शिविर के दौरान ग्राम पंचायत राजागांव में सात दिनो तक रहकर लोगो को न केवल स्वच्छता का संदेश दिया। बल्कि इसे करके भी दिखाया।
पंचायत में सरकारी योजना से बन रही शौचालयो के निर्माण में एनएसएस के कैडेटो ने काफी सहयोग किया और राजमिस्त्री के साथ मिलकर इन लोगो ने दो शौचालयों का निर्माण कर डाला।
जो जिले में अब तक नही हुआ वह इन छात्र-छात्राओ ने सहयोग की भावना व स्वच्छता का बेहतर पाठ लोगो का पढ़ा डाले। एनएसएस के इस सात दिवसीय शिविर में रोजाना अलग-अलग कार्यक्रम तो होते रहे, लेकिन जो सहयोग की भावना इन स्वयंसेवको के द्वारा दिखाई गई उसकी तारीफ करते पंचायत के सरपंच व ग्रामीण नही थक रहे है।
ग्रामीणो को किया प्रोत्साहित-
ग्रामीणो को प्रोत्साहित करने के साथ ही विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक करते इन स्वयंसेवको ने पंचायत की गली-गली में अपनी छाप छोड़ी और गांव के विकास के लिए संदेश देते रहे। ज्ञात हो कि राजागांव कोण्डागांव में सबसे अग्रणी पंचायतो में से एक है।
यहां की पंचायत को ग्रामीणो ने ग्राम संसद का नाम दे रखा है। पंचायत को कई दफे पुरस्कारो से नवाजा भी गया है। एनएसएस के इस शिवरि में कमलेश्वर कुमेटी, कार्यक्रम अधिकारी, योगेश्वर सिन्हा, टीपी जोशी सहित ग्रामीणो का विशेष योगदान रहा।