Sushasan Tihar 2025: राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सुशासन तिहार के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत बम्हनी में क्लस्टर अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 2000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 1500 से ज्यादा आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित रहे। इस शिविर में मंत्री केदार कश्यप भी शामिल हुए और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान किया वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद वीर में शामिल होने पहुंचे लोगों को लाई (मुर्रा) का वितरण करता देख मंत्री केदार अपने को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी लाई लेकर स्वाद लेने फांकते रहे।