
हल्की बारिश में भरभराकर गिर गया मिट्टी का मकान, गिरने से एक की मौत, दो घयाल
कोंडागांव. जिले में रविवार की सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर ग्राम सातगांव में एक मिट्टी का मकान धाराशाही हो गया। जिससे तीन लोग दब गए जिसमें से एक की मौत घटना स्तर पर ही हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 3:30 बजे की है। जब जगत राम सेठिया पिता रामसिंग सेठिया 75 अपनी पत्नी रामदइ सेठिया 65 व राखी पर अपने मायके आई बेटी हीरामती पांडे पति घनश्याम पांडे 47 निवासी कमेला अपने मिट्टी के पुराने मकान मे आग ताप रहे थे।
बारिश की वजह से मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर जाने से तीनों दब गए। जिससे जगत राम की मृत्यु हो गई है। वही रामदई व हीरामती घायल है जिनको उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
03 Sept 2023 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
