23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सो रहे बड़े भाई को गैती से काट डाला, परिवार को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Crime News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में घरेलू विवाद में छोटे ने बड़े भाई को सोते हुए मार डाला। आरोपी ने गैती से हमला कर मौत के घाट उतारा है।

less than 1 minute read
Google source verification
kondagaon crime news

आरोपी छोटा भाई पुलिस के हिरासत में ( Photo - Patrika )

Crime News: आपसी विवाद को लेकर दो सगे भाई आपस में लड़ गए। छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या ही कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 जून को प्रार्थी मनीराम सोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 8 जून शाम को घर मे ही था रोज की तरह दुजर्न सोरी दारू पीकर आया और घर में हो हल्ला कर रहा था।

Crime News: दोनों भाई में हुआ बहस और…

कुछ देर के बाद बिरेन्द्र सोरी आया और दोनों काम को लेकर बहस कर रहे थे। इस बीच विवाद बढ़ गया तो प्रार्थी और उसकी पत्नी दोनों उन्हें अलग किए फिर दोनों वहां से चले गये। फिर सभी लोग खाना खाकर सो गये थे, लेकिन कुछ समय के बाद चीखने की आवाज आया तो प्रार्थी उठकर देखा तो बिरेन्द्र कमरा के अंदर सेे बाहर भाग रहा था।

सिर में फंसा था गैती

अन्दर जाकर देखा तो दुजर्न के सिर से खून निकल रहा था और गैती उसके सिर में फंसा हुआ था। घरवालों को उठाया और आसपास वालाें को बुलाकर घयाल को ईलाज कराने के लिए गाड़ी व्यवस्था की और जिला हॉस्पिटल पहुंचकर भर्ती करवाया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया।

आरोपी ने दी अन्य परिजनों को धमकी

पुलिस के मुताबिक आरोपी बिरेन्द्र घर मे आकर बोला कि, अस्पताल में डॉक्टर पूछेंगे कि कैसे चोंट पहुंची तो बताना कि, मोटर सायकल से गिरकर चोंट आया है। मेरा नाम बताओंगे तो मैं पूरे घरवालों को मार दूंगा बोलकर भाग गया। दुजर्न को तुरंत ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर द्वारा चोंट के बारे में पूछने पर एक्सीडेंट होना बताए। अगले दिन डॉक्टर ने बताया कि, हालत गंभीर है डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाओं कहने पर वहां से एम्बुलेंस से डिमरापाल पहुंचने वाले थे कि दुजर्न की मौत हो गई।