27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओबीसी समाज ने की वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग, कहा- जिला प्रशासन कर रहा भेदभाव, करेंगे उग्र आंदोलन, देखें Video

Kondagaon News: कोंडागांव में वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग करते हुए सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की जिला इकाई से जुड़े लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। समाज के जिला अध्यक्ष रितेश पटेल ने कहा कि, जिला प्रशासन हम अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों को वन अधिकार पट्टा देने के लिए आनाकानी करता नजर आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
ओबीसी समाज ने की वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग, कहा- जिला प्रशासन कर रहा भेदभाव

ओबीसी समाज ने की वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग, कहा- जिला प्रशासन कर रहा भेदभाव

Kondagaon News: कोंडागांव में वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग करते हुए सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की जिला इकाई से जुड़े लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

समाज के जिला अध्यक्ष रितेश पटेल ने कहा कि, जिला प्रशासन हम अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों को वन अधिकार पट्टा देने के लिए आनाकानी करता नजर आ रहा है। जिससे समाज से जुड़े लोगो अबतक पट्टा नही मिल पाया है।

यह भी पढ़ें: दुर्ग में बनेगी नालंदा जैसी 15 करोड़ की सुपर हाईटेक लाइब्रेरी, मिलेंगी कई सुविधाएं

ओबीसी वर्ग के लोग दशकों से इस क्षेत्र में निवासरत है लेकिन वनभूमि पर काबिज होने के बाद भी पट्टा के लिए हमें परेशान किया जा रहा है। नियमानुसार सारे फाइल व कागज तैयार कर विभाग के पास जमा है बावजूद इसके विभाग हमें जबरिया परेशान करता नजर आ रहा है। समय रहते यदि प्रशासन अपने इस रवैया से बाज नहीं आता तो ओबीसी समाज आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन को बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की ही होगी।