
नक्सलियों के नापाक इरादों को जवानों ने किया नाकाम, 5 किलों का IED बम किया डिफ्यूज़,नक्सलियों के नापाक इरादों को जवानों ने किया नाकाम, 5 किलों का IED बम किया डिफ्यूज़,नक्सलियों के नापाक इरादों को जवानों ने किया नाकाम, 5 किलों का IED बम किया डिफ्यूज़
CG Naxal Attack :कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के ग्राम बुनागांव नक्सलियोंं ने एक बार फिर आत्मघाती हमले को अंजाम देने जंगल में 5 किलो का आईइडी बम लगाया। जिसे जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।
मिली जानकारी के अनुासर, सीआरपीएफ, डीआरजी, जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम रविवार को नारायणपुर सड़क किनारे सर्चिंग कर रही थी। (cg naxals) तभी ग्राम बुनागांव के पास सड़क से कुछ दूरी पर जमीन के ऊपर वायर निकला हुआ दिखाई दिया। जिसे देख टीम को संदेह हुआ और फौरन जगह में तलाशी शुरू कर दी। (kondagaon news) जांच के दौरान जमीन के अंदर से 5 किलो का आईइडी बम वायर सहित बरामद हुआ। इसके बाद बीडीएस की टीम ने मौके पर ही सावधानीपूर्वक बम को निष्क्रिय कर दिया।
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने मामले की पुष्टि की। बताया कि सर्चिंग पर निकली टीम ने 5 किलो का आईइडी बम बरामद किया था। (chhattisgarh news) इस घटना जनहानि नहीं हुई। इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Published on:
25 Jun 2023 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
