
गांजा तस्करी का नया तरीका भी हुआ फेल, पुलिस ने बस से जब्त किया 65 Kg गांजा
कोंडागांव : पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 65 किलो गांजा भी जब्त किया है। कोंडागांव पुलिस को सूचना मिली थी कि महिंद्रा बस क्र. CG 19 F 0199 में ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर मिलकर यात्री बस में गांजा छिपाकर मलकानगिरी जगदलपुर से रायपुर जाने वाले हैं। इस सूचना के बाद कोंडागांव कोतवाली पुलिस के द्वारा नाकाबंदी की गई।
संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया तो महिंद्रा बस क्र. CG 19 F 0199 के दरवाजे पर विशेष एवं शातिर तरीके से छिपा कर रखा गांजा बरामद हुआ। बस के दरवाजे के पीछे 18 पैकेट गांजा प्लास्टिक टेप में लिपटा हुआ था। बताया जा रहा है उसका वजन लगभग 65 किलो है। पुलिस ने गाँजे की तस्करी कर रहे बस ड्रायवर ,कंडक्टर और हेल्पर पर कार्रवाही करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार कर बस को जब्त कर लिया है।
Click & Read More chhattisgarh news .
Updated on:
15 Dec 2019 10:40 pm
Published on:
15 Dec 2019 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
