Kondagaon News : जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान वाय अक्षय कुमार ज्वाइन करने के बाद से ही एक्शन मोड में काम करते नजर आ रहे हैं। लगभग रोजाना शाम होते ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगने वाली पॉइंट चेकिंग के साथ ही देर रात होने वाली गस्त का स्वयं निरीक्षण कर लोगो को समझाइश देने के साथ ही कार्यवाही भी कर रहे हैं। शायद यह पहला मौका है जब जिला बनने के बाद से कोई पुलिस कप्तान लगभग रोजाना चौक -चौराहों पर स्वयं खड़े होकर वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे हो। इनकी इस कार्यप्रणाली से शहरवासी भी काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। तो वही नियम कायदों को ताक में रखकर वहान हाँकने वाले डरे हुए हैं।