Chhattisgarh News : कोंडागांव। जिला मुख्यालय में रात्रि पॉइंट ड्यूटी में तैनात जवानों से अचानक मिलने पहुँचे पुलिस कप्तान येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने गस्त पाइन्ट का औचक निरीक्षण किया। सभी गस्त पाइन्टो पर अधिकारी कर्मचारी तैनात रहे। कोतवाली प्रभारी प्रहलाद यादव गस्त पर उपस्थित थें। मौके पर सेक्टर, जोनल अधिकरी, पेट्रोलिग पाटी को मौके पर बुलाकर असमाजिक तत्वो पर कठोर नियत्रंण बनाए रखने, संदिग्ध लोगो पर निगरानी एवं चोरी की रोकथाम के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी कप्तान ने दिया। कोतवाली प्रभारी को असमाजिक तत्वो व रात्रि में अनावश्यक घुमने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देशित किया।