Kondagaon News : सर्व हिंदू समाज के जिला इकाई के द्वारा सोमवार की दोपहर समाज से जुड़े लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख किया गया है कि, तीन दिवस के भीतर कमेटी बनाकर बाहरी व्यक्तियों की जांच कराई जाए। जिससे कि , इलाके की आदिवासी बेटियों को किसी झांसे बचाया जा सके। समाज से जुड़े छोटू सलाम ने कहा कि, पिछले दिनों एक मुस्लिम युवक के द्वारा अपना हिंदू नाम बताकर नाबालिक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर पहले तो अंबिकापुर ले गया जहां उससे शादी करने के फिराक में था और उसे गुजरात में काम दिलाने की बात कह रहा था। हालांकि इस मामले का खुलासा होने के बाद इसका विरोध भी होना शुरू हो गया है।