Kondagaon News : बाघ की खाल को बेचने की फिराक में लगे चार तस्करों को जिला पुलिस ने धर दबोचा है। मिली जानकारी के मुताबिक बयानार थाना इलाके के टेमरु गांव के आरोपियों ने नारायणपुर जिले में बाघ का शिकार कर खाल को बेचने के फिराक में थे। पुलिस को सूचना मिलने पर साइबर सेल व बयानार थाना के जवानों के द्वारा आरोपियों को धर दबोचा गया। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने बताया कि, इस खाल की कीमत तकरीबन ₹2000000 आंकी गई हैं, आरोपियों पर वन्य प्राणी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।