कोंडागांव। ‘Swachhatta Hi Seva’ Campaign : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में रविवार को अधिकारी कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने मिलकर एकसाथ किया परिसर की साफ- सफाई। दिया स्वच्छता का संदेश। नगर में जगह-जगह विभिन्न संग-संगठनों व इलाके में तैनात आइटीबीपी व सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलते हुए सफाई किया गया।