25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

आधी रात चोरी-छिपे हो रहा था ये काम, पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस ने दबिश देकर किया बड़ा खुलासा : देखें VIDEO

आधी रात चोरी-छिपे हो रहा था ये काम, पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस ने दबिश देकर किया बड़ा खुलासा : देखें VIDEO

Google source verification

कोंडागांव- आधीरात गस्त पर निकली माकड़ी पुलिस को अवैध सागौन चिरान जब्त करने में सफलता मिली। पुलिस से मिली जानकारी बीके मुताबिक 15 – 16 मई की दरमियानी रात निरीक्षक सोनसिंह सोरी अपने अन्य जवानों के साथ रात्रि पेट्रोलिंग पर निकले थे। माकड़ी गाँधी चौक के पास फारेस्ट रेस्टहाउस रोड के ओर से तेज गति से आ रही टाटा ace गोल्ड प्लस क्रमांक सीजी 19 बीपी 9499 को रोककर चेक किया गया। तो वाहन चालक के साथ वाहन पर तीन अन्य व्यक्ति बैठे थे पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम प्रणव तरफदार पिता अर्जुन तरफदार 38 निवासी माकड़ी जाग्रतिपारा का होना बताया। जिसपर वाहन चेक करने पर वाहन मे 17 नग अवैध चिरान सागौन लदा हुआ था। अवैध चिरान लकड़ी को वाहन से परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने की मांग पर मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त सागौन चिरान अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने से थाना माकड़ी मे इस्तगाशा क्रमांक 01/23 धारा 102 सी आर पी सी तहत जप्ती की कार्यवाही कर मामला वन विभाग से संबंधित होने से अग्रिम कार्यवाही के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी माकड़ी को प्रकरण हस्तांतरण किया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kzf9m