8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर कुएमारी जलप्रपात में बड़ा हादसा, झरने में फिसलकर गिरने से युवक की मौत, दोस्तों संग आया था घूमने

BIG Incident: बरसात के मौसम में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर कुएमारी जलप्रपात इस बार एक दुखद हादसे का गवाह बना।

less than 1 minute read
Google source verification
जलप्रपात (फोटो सोर्स- पत्रिका)

जलप्रपात (फोटो सोर्स- पत्रिका)

BIG Incident: बरसात के मौसम में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर कुएमारी जलप्रपात इस बार एक दुखद हादसे का गवाह बना। रायपुर से दोस्तों के साथ यहां घूमने पहुंचे संतोष बैद्य नामक युवक की पैर फिसलने से गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, रायपुर से करीब 10-12 युवकों का समूह केशकाल के कुएमारी जलप्रपात की सैर पर आया था। पत्थरों और झरनों की खूबसूरती का आनंद लेते समय संतोष का पैर चीकने पत्थर पर फिसल गया, जिससे उन्हें गंभीर आंतरिक चोट आई। उन्हें तत्काल केशकाल के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

समर्थकों ने किया सहयोग, परिजनों को सौंपा गया शव

दुर्घटना में मृत युवक जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना के समर्थक थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके जानने वाले व नगरवासी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को यथासंभव मदद उपलब्ध कराई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सुरक्षा के अभाव में जानलेवा साबित हो रहा प्राकृतिक सौंदर्य

गौरतलब है कि हर वर्ष बरसात के समय केशकाल अंचल के जलप्रपात सैलानियों को आकर्षित करते हैं, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई पुता इंतजाम नहीं हैं। slippery चट्टानों और उफनते जलप्रवाह में नहाने की लापरवाही कई बार हादसों को जन्म देती है। पिछले वर्षों में नीमदरहा जलप्रपात में भी इसी तरह की लापरवाही से जान जा चुकी है।