Kondagaon News : जिला मुख्यालय में हल्की सी बारिश क्या हुई रेत तस्करों ने एक साथ दर्जनों ट्रैक्टर और जेसीबी ही उतार दिया नारंगी नदी पर और जमकर चल रही रेत उत्खनन, इस अवैध उत्खनन में कहीं ना कहीं खनिज विभाग के भी मौन सहमति अब नजर आने लगी है। हालांकि नारंगी नदी पर बने जोन्धरापदर स्टापडेम पर महीनों से अवैधरूप से रेत उत्खनन जारी है विभाग की अनदेखी के चलते रेत तस्करों के हौसले भी बुलंद है। कार्रवाई के नाम पर विभाग केवल खानापूर्ति करता नजर आता है।