kondagaon news : सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों ने नगर में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वही कर्मचारियों की यह रथ यात्रा जगदलपुर की ओर से आज दोपहर में ही जिला मुख्यालय पहुंची थी जहां इनका स्थानीय कर्मचारियों ने जोशीला स्वागत किया और स्वागत के साथ ही यह रथयात्रा धरना स्थल डीएनके मैदान पहुंची। जहां संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते रहे। सभा के बाद रैली की शक्ल में एकत्रित कर्मचारी अधिकारी निकले और ज्ञापन सौंपा इस दौरान आंदोलनकारी संविदा कर्मचारियों ने कहा कि, हमसे जो वादा किया गत था व अब तक पूरा नहीं हो सका है जिसके विरोध में हमें यहां रथयात्रा प्रदेश भर में निकालनी पड़ रही है। आंदोलनकारियों ने कहा अब करो अभी करो हम को नियमित तत्काल करो वरना कुर्सी खाली करो।