Chhattisgarh News: कोंडागांव। सकल जैन समाज की कोंडागांव इकाई ने नगर में गुरुवार की सुबह मौन जुलूस निकालकर महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज पदाधिकारियों ने कहा कि, भारत में जैन मंदिरों पर हो रहे लगातार कब्जे जैन मुनियों की हत्या की जांच की जानी चाहिए। पिछले दिनों कर्नाटक में हुए एक जैन साधु की हत्या के मामले में जांच करते हुए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती है तो समाज के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई।