CG Kondagaon News : तेंदूपत्ता संग्राहको के साथ अन्याय और अत्याचार होने की बात कहते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप सहित बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने मर्दापाल वन परीक्षेत्र कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए मौजूदा राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे। भाजपाइयों ने कहा कि भाजपा सरकार में तेंदूपत्ता की खरीदी 15 दिनो तक होती थी, लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है। तेंदूपत्ता खरीदी का समय 1से 3 दिन कर दिया गया है। वही दूसरी ओर भाजपा सरकार के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को मिलने वाले अन्य सुविधाओं को भी बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : CG Election 2023 : पूरे 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में बीएसपी, कोंडागांव से किया चुनावी शंखनाद