11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Wife Cheating Husband: रॉन्ग नंबर वाले लड़कों को दिल दे बैठी 2 सगी बहनें फिर… 4 बच्चों को लेकर दोनों हुई फरार

Chhattisgarh News: रोंग नबर पर सीहोर, मध्यप्रदेश निवासी युवक भैरूसिंह गालवी से बात शुरू हुई। धीरे धीरे उसकी बातचीत दोस्ती में बदल गई। समय बीतता गया और यह दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई।

2 min read
Google source verification
wife cheating

केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अड़ेंगा में बीते 18 जून को दो शादीशुदा सगी बहने अपने 4 बच्चों के साथ मायके जाने के नाम पर घर से निकलीं थीं। लेकिन मायके न जाकर दोनों बहनें सीहोर, मध्यप्रदेश पहुंच गईं। कई दिनों तक आसपास के गांव व परिचितों से पूछताछ करने के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तब जाकर 26 जून को परिजनों ने केशकाल थाना आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस मामले में केशकाल पुलिस ने दोनों महिलाओं व बच्चों को दस्तयाब कर लिया है। महिलाओं से हुई पूछताछ में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं।

यह भी पढ़ें: Rape Case: प्यार, सेक्स फिर धोखा! जी भर के बनाया जिस्मानी संबंध फिर शादी से मुकरा, पहुंचा जेल

एसपी ने विशेष टीम गठित किया

प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर केशकाल पुलिस ने गुम इंसान कायम किया। साथ ही कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार केशकाल पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर गुम महिलाओं व बच्चों की पतासाजी शुरू की गई। इस दौरान मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस की टीम सीहोर, मध्यप्रदेश पहुंची। जहां पुलिस ने दोनों महिलाओं व बच्चों को दस्तयाब कर उन्हें केशकाल लाया।

पूछताछ में हुए कई आश्चर्यजनक खुलासे

ज्ञात हो कि महिलाओं से पूछताछ करने पर कई आश्चर्यजनक बातों का खुलासा हुआ। जिसमें उन्होंने बताया कि सबसे पहले कलेन्द्री पटेल की रोंग नबर पर सीहोर, मध्यप्रदेश निवासी युवक भैरूसिंह गालवी से बात शुरू हुई। धीरे धीरे उसकी बातचीत दोस्ती में बदल गई। समय बीतता गया और यह दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई।

जिसके बाद उक्त युवक ने कलेन्द्री को मध्यप्रदेश बुलाया। ऐसे में कलेन्द्री व उसकी विधवा बहन बुधियारिन अपने दो-दो बच्चों के साथ ट्रेन के माध्यम से सीहोर मध्यप्रदेश पहुंच गए। जहां कलेन्द्री ने भैरूसिंह व बुधियारिन ने रूपेशचंद्र पुरबिया के साथ शादी कर लिया, और अपना जीवन यापन करने लगे थे।

एसडीएम के समक्ष होगा महिलाओं का बयान

फिलहाल दोनों महिलाओ व बच्चों को सुरक्षित केशकाल थाना लाया गया है। महिलाओं से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। चूंकि दोनों महिलाएं बालिग हैं, ऐसे में वह यहां रहना चाहती हैं या वापस मध्यप्रदेश जाना चाहती हैं यह निर्णय पूरी तरह वह स्वयं लेंगी।

इसलिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दोनों महिलाओं का बयान लेने के पश्चात महिलाओं व बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इनकीं अहम भूमिका रही: सपूर्ण कार्यवाही में केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल, प्र.आर. संजय बिसेन, जयो चंद्रवंशी, आर. अमित मण्डावी, साक्षी पटेल एवं सायबर सेल के टीम की अहम भूमिका रही।