
अकेला पाकर उठाई ऐसा कदम
कोण्डागांव। Crime News : नगर के जामपदर पारा निवासी एक महिला ने अपने पति के मौत के तीन दिन आत्महत्या करने की कोशिश हैं। जिसका इलाज जिला हॉस्पिटल में जारी है, मिली जानकारी के मुताबिक बुधतिन सोरी पति स्व. तीजूराम 35 के पति की मौत रविवार को हो गया था और बुधवार को अंतिम क्रिया आदि करने के बाद बुधतिन ने घर में रखे कीटनाशक पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी... इस योजना के तहत 12वीं पास वालों को मिलेगा स्कॉलरशिप, फटाफट करें आवेदन
फोर्स ने किए आईईडी व हथियार बरामद
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर सुकमा में डीवीएफ और एसओजी की टीम ने बुधवार को नक्सल कैँप से बड़ी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद किया है। यह टीम ओडिशा के मलकानगिर के जंगल में सर्च के लिए निकली थी। इन्हें एक जगह नक्सलियों के ठहरने की जानकारी मिली थी। यहां दबिश देने पर उन्हें विस्फोटक मिला। यह ये विस्फोटक नक्सलियों ने डंप किए थे। डीवीएफ और एसओजी की टीम को मौके से 12 बोर की बंदूक, 150 नग जिलेटिनि स्टिक, 13 कोडेक्स वायर, 10 किलोग्राम वजनी एक आईईडी बम और 7 किलोग्राम वजनी एक आईईडी के साथ ही कुल 13 आईईडी मिले हैँ। विस्फोटकों की बरामदगी ऐसे वक्त में हुई है जब राज्य 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती होनी है।
Published on:
24 Nov 2023 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allछत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
