विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार के तौर पर मिलेगी हस्तशिल्प से बनी कलाकृतियां
कोंडागांवPublished: Oct 18, 2023 02:46:54 pm
CG News : हस्त शिल्पी कलाकारों के द्वारा बनाए गए बेल मेटल और लौह शिल्प के बने कलाकृतिया पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।


विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार के तौर पर मिलेगी हस्तशिल्प से बनी कलाकृतियां
कोंडागांव। CG News : शिल्प सिटी के नाम से पहचाने जाने वाले कोंडागांव में चल रहे 23 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में विभिन्न तीन विधाओं में चल रही राज्यभर से आए खिलाडिय़ों के बीच खेल की तकनीकी दांव-पेज में हार-जीत की पेशकश में विजेता खिलाड़ी व टीम को स्थानीय हस्त शिल्पी कलाकारों के द्वारा बनाए गए बेल मेटल और लौह शिल्प के बने कलाकृतिया पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।