Kondagon News : पुलिस को मिली सूचना के आधार पर थाना बयानार के देव डोंगरी पहाड़ी जंगल में जुआ खेलने की पर एसपी वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में कोंडागांव एवं थाना बयनार के द्वारा संयुक्त रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को मौके पर पकड़ा गया। मौके पर जुवारियों के कब्जे से 39800 रु नगदी रकम एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया है।आरोपियों का कृत्य धारा 3 सार्वजनिक जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना बयानार में अपराध क्रमांक06/23 पंजीबद्ध कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है।