6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Adipurush Controversy : कोरबा में युवाओं का उग्र प्रदर्शन, टॉकिज और मल्टीप्लेक्स में घुसकर फाड़ डाले पर्दे को.. दी चेतावनी

Adipurush Controversy in Korba : फिल्म आदिपुरुष के प्रदर्शन पर बवाल मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
Adipurush Controversy : कोरबा में युवाओं का उग्र प्रदर्शन, टॉकिज और मल्टीप्लेक्स में घुसकर फाड़ डाले पर्दे को.. दी चेतावनी

Adipurush Controversy : कोरबा में युवाओं का उग्र प्रदर्शन, टॉकिज और मल्टीप्लेक्स में घुसकर फाड़ डाले पर्दे को.. दी चेतावनी

Adipurush Controversy in Korba : फिल्म आदिपुरुष के प्रदर्शन पर बवाल मचा हुआ है। कोरबा के निहारिका टॉकिज और सिनेमूड मल्टीप्लेक्स में घुसकर युवकों ने हंगामा किया। स्क्रीन को फाड़ दिया। फिल्म के प्रदर्शन को बंद करा दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़े : Raipur Airport : यात्रियों के लिए खुशखबरी, विस्तारा का किराया हुआ कम, इतने दिनों से शुरू होगी रायपुर-दिल्ली फ्लाइट की उड़ान

टॉकिज मालिक रमेश जायसवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने छह से सात लोगों पर बलवा, मारपीट और स्क्रीन को फाड़ने का केस दर्ज किया है। (chhattisgarh news) इसमें विजय राठौर के अलावा छह से सात अन्य लोग शामिल हैं। केस में बताया गया है कि शनिवार को टॉकिज में फिल्म आदिपुरुष दिखाया जा रहा था।

यह भी पढ़े : CG Assembly Election 2023 : कोरबा की सड़कें धूल से हुई जाम, राजस्व मंत्री के शहर में सांस लेना मुश्किल, आखिर कब तक होगा विकास

सकेंड शो में दोपहर लगभग 3.30 बजे छह सात युवक पहुंचे। टॉकिज के कर्मचारियों से गाली गलौच किया। उसके साथ मारपीट किया। (korba news today) स्क्रीन को फाड़ दिया। इससे फिल्म का प्रदर्शन बंद करना पड़ा। संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : School Open : स्कूली शिक्षा मंत्री ने शाला प्रवेशोत्सव मनाकर बच्चों का किया स्वागत, फूल माला पहनाकर लगाया तिलक, देखें VIDEO

इसके आधे घंटे बाद युवकों ने सिनेमूड मल्टीप्लेक्स में में घुसकर हंगामा किया। युवकों ने नारेबाजी करते हुए फिल्म देखने आए लोगाें के साथ गाली गलौच किया। (cg korba news) स्क्रीन को फाड़ दिया। फिल्म को बंद करा दिया। युवकों ने मल्टीप्लेक्स के संचालक को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि आदिपुरुष दिखाओं तो ठीक नहीं होगा।

यह भी पढ़े : बस स्टैंड में फर्जी बुकिंग एजेंटों पर पुलिस सख्त, दो पर ठगी का केस दर्ज, भेजा जेल

इस मामले में पुलिस ने मल्टीप्लेक्स के मैनेजर प्रदीप कुमार बसोर की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। इसमें युवकों की संख्या 20 से 25 बताई गई है। (adipuruh film) मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि अंधेरा होने से मल्टीप्लेक्स के कर्मचारी युवकों को पहचान नहीं सके।