20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन चुनाव कराने में व्यस्त, चोराें का गिरोह नदी नालों से खोदकर बेच रहा रेत

Crime News : सबसे अधिक अवैध रेत खनन हसदेव नदी से कोरबा और कुसमुंडा क्षेत्र में किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
चोराें का गिरोह नदी नालों से खोदकर बेच रहा रेत

चोराें का गिरोह नदी नालों से खोदकर बेच रहा रेत

कोरबा। Crime News : सबसे अधिक अवैध रेत खनन हसदेव नदी से कोरबा और कुसमुंडा क्षेत्र में किया जा रहा है। रेत चोरी के मामले में कटघोरा और पाली क्षेत्र भी पीछे नहीं है। चोरों का गिरोह नदी नालों से ट्रैक्टर पर रेत की चोरी कर बाजार में बेच रहा है। इसके लिए ढाई से तीन हजार रुपए ले रहा है। मगर खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है।

चोरों का गिरोह कोरबा शहर से सटे ग्राम पंचायत पाली के सोनपुरी में हसदेव नदी से दिनदहाड़े रेत की चोरी कर बाजार में बेच रहा है। रिहायसी इलाके से होकर ट्रैक्टर निकाल रहा है। अवैध रेत रोकने के लिए गांव के लोगों ने कई बार खनिज विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है। मगर खनिज विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे रेत चोरों के हौसले बुलंद हैं।

गामीणों ने बताया कि सोनपुरी घाट से रोजाना कई ट्रैक्टर रेत का अवैध खनन करके ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है। रेत परिवहन करने वाली गाड़ियां सर्वमंगला चौकी होकर गुजरती है। मगर पुलिस की ओर से इन गाड़ियों को रोककर दस्तावेजों की जांच नहीं होती है। इससे परेशानी बढ़ रही है।

खनिज विभाग ने कहा पिछले माह दर्ज किए गए 36 केस, पौने चार लाख रुपए से अधिक जुर्मानाइधर, खनिज विभाग का कहना है कि अवैध रेत खनन और परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। गौण खनिज रेत रायल्टी की चोरी की रोकथाम के लिए विभाग ने कसरेंगा, कटघोरा, उरगा, कुसमुंडा, कुरुडीह, भैंसामुंडा, बरमपुर, ईमलीडुग्गु, भिलाईखुर्द, भैंसमा, करतला आदि क्षेत्रों से अक्टूबर में 36 प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अंतर्गत गौण खनिज रेत के 29 प्रकरण दर्ज कर तीन लाख 85 हजार 324 रुपए अर्थदंड वसूल किया गया है।

बरमपुर से अवैध रेत खनन

बरमपुर से भी अवैध रेत खनन किया जा रहा है। नदी से रेत निकालकर कुसमुंडा और कोरबा में खपाया जा रहा है। इस घाट से गाड़ियां दिन रात ट्रैक्टर पर रेत लेकर निकलती हैं। मगर प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं होती है। कई बार शोरगुल होने पर दिखावे की कार्रवाई खनिज विभाग की ओर से की जाती है।
विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन की पूरी मशीनरी लगी हुई है। अफसर चुनाव कार्य में व्यस्त हैं। इसका फायदा चोरों का गिरोह उठा रहा है। गिरोह नदी नालों से रेत की चोरी कर बाजार में बेच रहा है।

ट्रैक्टर की टक्कर से सात लोग हुए थे घायल

हाल ही में ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राताखार इलाके में एक कार को ठोकर मार दिया। इसमें बच्चे सहित सात लोग घायल हो गए थे। घटना के समय ट्रैक्टर चालक शराब की नशे में था।

बरपाली क्षेत्र में अवैध खनन

बरपाली क्षेत्र में भी रेत का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। रेत अवैध तरीके से ईटभट्ठा और शासकीय कार्य के लिए पहुंचाई जा रही है। लोगों को महंगे दाम पर उपलब्ध कराई जा रही है। ट्रैक्टर चालक दो हजार रुपए तक रेत के लिए ले रहे हैं। भैसामुड़ा झींगा और आसपास के रेत खदानों से भी अवैध रेत खनन किया जा रहा है।