27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब बेटे को मिला भाजपा का टिकट तो वंशवाद के सवाल पर बोले पिता व सांसद बंशीलाल, देखिए वीडियो…

- अब भाजपा पर चला वंशवाद का तीर -सांसद बोले सर्वे रिपोर्ट है, योग्यता है, इसलिए मिला विकास को टिकट

less than 1 minute read
Google source verification
जब बेटे को मिला भाजपा का टिकट तो वंशवाद के सवाल पर बोले पिता व सांसद बंशीलाल, देखिए वीडियो...

Video- जब बेटे को मिला भाजपा का टिकट तो वंशवाद के सवाल पर बोले पिता व सांसद बंशीलाल...

कोरबा. सांसद पुत्र विकास महतो को टिकट मिलने के बाद वंशवाद को लेकर राजनीति गरमा गई है। पूर्व में ये आरोप परिवारवाद के तहत कांग्रेस पर भाजपाई लगाते रहे हैं। ऐसे में अब तक कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली भाजपा ने इसपर कहा कि पार्टी ने जिताऊ प्रत्याशी को टिकट दिया है, विकास महतो ने पांच साल तक सबसे ज्यादा काम किया है इसलिए हाइकमान ने विकास महतो पर भरोसा जताया है।

निकाय चुनाव में कांग्रेस से कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल की पत्नी रेणु अग्रवाल को टिकट मिलने के बाद भाजपा ने परिवारवाद का मुद्दा जमकर उठाया था। कांग्रेस को परिवारवाद की पार्टी तक करार दे दिया गया था। अब कोरबा विधानसभा से टिकट सांसद पुत्र विकास महतो को दिया गया है। विकास महतो वर्तमान में पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष हैं। ऐसे में कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के ही कार्यकर्ता परिवारवाद को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। हालांकि खुलकर ये सामने नहीं आ रहे हैं पर दबी जुबान से ये कहने में पीछे भी नहीं हट रहे हैं।

Read More : जरूरत के मुताबिक एनटीपीसी को नहीं मिल रहा कोयला, आखिर क्यों एसईसीएल प्रबंधन ने आपूर्ति कर दी कम, पढि़ए खबर...

किया मेरे चुनाव का संचालन
इन उठते सवालों को लेकर सांसद डॉ. बंशीलाल महतो ने भी अपने विरोधियों को जवाब दिया है। महतो ने कहा कि विकास मेरा पुत्र है। लेकिन सांसद पुत्र के नाते विकास को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। उसने कार्य किया है पिछले लोकसभा चुनाव में मेरे चुनाव के संचालन में नाम किसी और का था लेकिन संचालन तो विकास ने ही किया है, आठों विधानसभा का संचालन किया है।

-पार्टी में परिवारवाद जैसी कोई स्थिति नहीं है। चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट मिलती है- अशोक चावलानी, जिलाध्यक्ष भाजपा