
जमीनी विवाद में युवक की हत्या,
कोरबा. Anchor Murder case : एंकर सलमा सुल्ताना मर्डर केस के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नहर किनारे मिला कंकाल सलमा सुल्ताना का ही था। डीएनए की जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई है। इस मामले में एक अजब संयोग भी सामने आया है। सलमा की हत्या 21 अक्टूबर 2018 को हुई थी और डीएनए रिपोर्ट में कंकाल की पुष्टि भी 21 अक्टूबर 2023 को हुई।
पांच साल पहले कुसमुंडा क्षेत्र में रहने वाली एंकर सलमा सुल्ताना की तीन लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दर्री मार्ग पर नहर किनारे किनारे शव को दफना दिया था। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तीनों मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने खोजबीन कर कंकाल बरामद किया था। कंकाल सलमा का है कि नहीं इसके लिए डीएनए करवाने के लिए भेजा गया था। नरकंकाल के बोन के सैंपल और सलमा सुलताना की मां का ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया था। करीब एक माह बाद डीएनए रिपोर्ट आई है। डीएनए रिपोर्ट पुलिस को शनिवार को मिली। रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई कि कंकाल सलमा का ही था। गौरतलब है कि इस मामले में जिम ट्रेनर और उसके दो सहयोगी अभी जेल में बंद है। तीनों आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस इस रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी।
Published on:
22 Oct 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
