24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपका खदान में सीआईएसएफ जवान को बनाया था बंधक, लूट करने के आरोप में सात गिरफ्तार

रात्रि लगभग ढाई बजे 20 से 25 चोरों द्वारा जबरन मेन गेट के अंदर घुस गए। डयूटी पर तैनात आरक्षक धनंजय को बंधक बना लिया था।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 21, 2018

दीपका खदान में सीआईएसएफ जवान को बनाया था बंधक, लूट करने के आरोप में सात गिरफ्तार

दीपका खदान में सीआईएसएफ जवान को बनाया था बंधक, लूट करने के आरोप में सात गिरफ्तार

कोरबा. दीपका खदान के एक वर्कशॉप में केन्द्रीय सुरक्षाबल के जवान को बंधक बनाकर मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पकड़े गए आरोपियों में हरीश कुमार चौहान, राहुल कुमार चौहान निवासी मानपुर, सत्यनारायण चौहान उर्फ सत्या, अजय चौहान, संजय चौहान निवासी जमनीमुड़ा और जगत राम चौहान निवासी पाली मादन को पुलिस ने पकड़ा है। इसके अलावा एक अन्य नाबालिग को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Read More : पुलिस ने नहीं निकालने दी रैली, आठ घंटे की ड्यूटी और साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर महिलाओं ने की नारेबाजी

उनकी निशानदेही पर केबल तार जब्त किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया है। घटना नौ जून की है। केन्द्रीय औघोगिक बल के सिपाही धनंजय कुमार 22 न्यू वर्कशॉप के मेनगेट पर दीपका खदान में रात्रि के समय ड्य़ूटी कर रहा था। रात्रि लगभग ढाई बजे 20 से 25 चोरों द्वारा जबरन मेन गेट के अंदर घुस गए। डयूटी पर तैनात आरक्षक धनंजय को बंधक बना लिया था। आरक्षक के विरोध करने पर उसकी जमकर मारपीट किया गया। वॉकी टॉकी को छीनकर तोड़ दिया। साथ ही वर्कशॉप से 10 मीटर लंबा केबल चोरी कर लिया था। मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read More : Yoga Day Chhattisgarh : करेंगे योग तो रहेंगे निरोग, इतने लोगों ने सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में एक साथ किया योग, देखिए तस्वीरों में...

वृद्ध ने एसपी से आरक्षक की कर दी शिकायत
दीपका क्षेत्र वृद्ध ने एसपी से आरक्षक के खिलाफ 700 रुपए का उगाही करने का आरोप लगाया है। घटना दीपका थाना अंतर्गत शांतिनगर में रहने वाले छतराम यादव 60 निवासी है। उसने एसपी से शिकायत की है। उसका कहना है कि वह क्षेत्र में एक होटल का संचालन कर परिवार का भरण पोषण करता है। 11 जून को एक आरक्षक उसके पास नोटिस लेकर पहुंचा था। इसके बाद जेल का भय दिखाते हुए उसने नोटिस के एवज में 700 रुपए की उगाही कर ली।