25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लू व्हेल खेल से संबंधित पूछा प्रश्न, डीईओ ने स्कूल प्राचार्य को थमाया नोटिस

पूछे गए सवाल की जानकारी मिलने के बाद डीईओ ने प्राचार्य को नोटिस जारी कर कलेक्टर के समक्ष जवाब प्रस्तुत करने को कहा।

1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 19, 2017

ब्लू व्हेल खेल से संबंधित पूछा प्रश्न, डीईओ ने स्कूल प्राचार्य को थमाया नोटिस

कलेक्टर के कक्ष से बाहर निकलते डीपीएस एनटीपीसी के प्राचार्य सतीश शर्मा व डीईओ डीके कौशिक

कोरबा. डीपीएस एनटीपीसी के बच्चों की छ:माही परीक्षा में ९वीं के छात्रों से हिन्दी विषय के पर्चे मे सवाल पूछा गया कि 'ब्लू व्हेल खेल से संबंधित दो मित्रों के बीच के संवाद को 50 शब्दों मे लिखिए। प्रश्नपत्र में पूछे गए इस सवाल की जानकारी मिलने के बाद डीईओ ने प्राचार्य को नोटिस जारी कर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा। लेकिन डीपीएस के प्राचार्य सतीश शर्मा सवाल क्यों पूछा गया? इसका जवाब नहीं दे पाए। डीपीएस एनटीपीसी में बड़े घरों के बच्चे अध्ययनरत हैं। नौकरशाहों से लेकर बड़े उद्योगपति व जनप्रतिनिधियों के बच्चे यहां पढ़ते हैं। ऐसे मे इसी स्कूल मे ऐसी चूक होने से सभी हतप्रभ हैं।

डीईओ ने जारी किया नोटिस- डीईओ डीके कौशिक ने डीपीएस एनटीसी के प्राचार्य को स्पष्टीकरण देने को कहा। नोटिस मे डीईओ ने कहा कि है ब्लू व्हेल गेम खतरनाक खेल है और इस संबध विभाग द्वारा पूर्व में अवगत भी कराया जा चुका है कि यह एक खतरनाक गेम है।

इस बाबत पालकों को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया जाए। लेकिन डीपीएस एनटीपीसी में इस गेम को लेकर परीक्षा में सवाल पूछा गया कि दो मित्रों के बीच के संवाद को ५० शब्दों में लिखें। इससे गंभीर घटना घटित हो सकती है। इस संबंध मे कलेक्टर से उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें। सोमवार को प्राचार्य आए लेकिन सही जवाब नहीं दे सके।

-इस संंबंध मे हम भी जांच कर रहे हैं। इस तरह से सार्वजनिक तौर पर उत्तर देना सही नहीं होगा।
सतीश शर्मा, प्राचार्य, डीपएस एनटीपीसी

-स्कूल में इस तरह का सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए। फिलहाल नोटिस जारी कर डीपीएस के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सोमवार को वह आए जरूर थे, लेकिन जवाब प्रस्तुत नहीं किया है। जवाब आने के बाद कलेक्टर की अनुशंसा पर कार्रवाई होगी- डीके कौशिक, डीईओ, कोरबा