25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दातून तोडऩे गए युवक पर भालू का हमला, युवक ने भी दिखाया साहस, डंडे बरसाते ही भागा भालू

- करतला वनपरिक्षेत्र के गनियारी गांव के केराद्वारी जंगल का मामला

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 05, 2017

दातून तोडऩे गए युवक पर भालू का हमला, युवक ने भी दिखाया साहस, डंडे बरसाते ही भागा भालू

file photo

कोरबा. मंगलवार को दातून तोडऩे गए युवक पर अचानक एक भालू ने हमला कर दिया। युवक दातून तोडऩे जंगल गया हुआ था। उसे अहसास भी नहीं था कि जंगली जानवर उस पर हमला कर देगा। अचानक भालू के हमले से युवक घबरा गया पर समय रहने अपने आप को काबू में किया। युवक ने भी हौसला दिखाते हुए भालू पर जमकर डंडे बरसाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भालू भाग गया। युवक को चोटें आई है। इसका इलाज सीएचसी में चल रहा है।

करतला अंतर्गत ग्राम गनियारी निवासी रमेश कुमार (29) मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे दातून तोडऩे के लिए केराद्वारी जंगल आया हुआ था।जहाँ एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले के बाद भी रमेश का हौसला डिगमिगाया नहीं। उसने भालू का सामना करते हुए दातून तोडऩे के लिए लेकर गए डंडे से भालू पर हमला करना शुरू कर दिया। जिससे भालू डरकर जंगल की ओर भाग गया। भालू के हमले में रमेश को गंभीर चोटें आई है। वन विभाग को सूचना देने के बाद उसे करतला स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। गौरतलब है लगातार इस क्षेत्र में हाथियों व भालू के हमले में इजाफा हो रहा है। ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

रतजगा करते हैं ग्रामीण
आए दिन इन क्षेत्रों में हाथियों का झुंड व भालू विचरण करते हुए ग्रामीण एरिया में पहुंच जाते हैं। हाथियों की धमक व भालुओं के आतंक से कई बार ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ता है। बच्चों का स्कूल छूट जाता है, जो बच्चे स्कूल चले जाते हैं वे भी शाम के वक्त जल्द घर लौटने को मजबूर होते हैं। जंगली जानवरों का भय बच्चों को सताता है। वन विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कोई पहल भी नहीं करता। वन विभाग को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।