
बिना पार्सिंग लाइट जलाए सड़क पर खड़े ट्रक से बोलेरो टकराई, दो की मौत
कोरबा. बांकीमोंगरा- कटघोरा मार्ग पर शुक्लाखार के करीब तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में चालक सहित दो युवकों की मौत हो गई। तीन युवक घायल हो गए। इसमें एक युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि बांकीमोंगरा के शांतिनगर में रहने वाले पांच युवक एक बोलेरो से रविवार की देर शाम खाना खाने के लिए ढाबा जा रहे थे। बांकीमोंगरा- कटघोरा मार्ग पर ग्राम शुक्लाखार के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। बोलेरो चालक ट्रक को देख नहीं सका। खड़े ट्रक को बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मारा। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को कटघोरा के सरकारी अस्पताल पहुंचा गया। यहां पहुंचने से पहले प्रवीण लहरे (25) की मौत हो गई। इलाज के दौरान मनीष सोनवानी (22) ने दम तोड़ दिया। घटना में घायल रुपेश मिश्रा (20), रिशु शर्मा (23) और रितेश सिदार (19) को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसमें एक युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वह बेहोशी की हालत में है। बोलेरो प्रवीण लहरे की बताई जा रही है। घटना के समय प्रवीण बोलेरो को चला रहा था। दुर्घटना रविवार रात लगभग 8.30 बजे की बताई जा रही है।
गाड़ी के परखच्चे उड़े
टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए हैं। पुलिस का कहना है कि बोलेरो की रफ्तार अधिक होगी। मौसम खराब होने से बोलेरो चालक रास्ते पर खड़े ट्रक को नहीं देख सका होगा। इससे दुर्घटना हुई होगी।
Published on:
24 Feb 2020 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
