24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसएनएल कर्मी हड़ताल पर, शहर में ब्राड बैंड इंटर नेट सर्विस  ठप

भारत संचार निगम लिमिटेड के अधीन संचालित टॉवर को अस्सिटेंट कंपनी बनाए जाने के खिलाफ कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए बीएसएनएल के कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर रहे। इससे कंपनी की इंटरनेट ब्राड बैंड सेवा दिनभर ठप हो गई। देर रात तक इंटरनेट सर्विस बहाल नहीं हो सकी थी।

2 min read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Dec 15, 2016

BSNL workers on strike, the Inter net broadband se

BSNL workers on strike, the Inter net broadband service disruption

कोरबा.
भारत संचार निगम लिमिटेड के अधीन संचालित टॉवर को अस्सिटेंट कंपनी बनाए जाने के खिलाफ कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए बीएसएनएल के कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर रहे। इससे कंपनी की इंटरनेट ब्राड बैंड सेवा दिनभर ठप हो गई। देर रात तक इंटरनेट सर्विस बहाल नहीं हो सकी थी।


गुरुवार को बीएसएनएल के कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। कर्मचारी संगठन के सदस्य निहारिका स्थित एक्सचेंज के बाहर एकत्र हुए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के सचिव ने बताया कि केन्द्र सरकार भारत संचार निगम लिमिटेड के अधीन संचालित होने वाले टॉवर को एक अगल कर कंपनी बनाने जा रही है। इसे बीएसएनएल की अस्सिटेंट टॉवर कंपनी बनाने का प्रस्ताव। ऐसा होने से बीएसएनएल का बंटवारा होगा।


बीएसएनएल को संचार सेवा के लिए टॉवर अस्सिटेंट कंपनी से किराए पर लेने होंगे। इससे संचार कंपनी को नुकसान होगा। कर्मचारियो के हितों का प्रभावित होंगे। इसका देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। केन्द्रीय यूनियनों की आह्वान पर कंपनी के कर्मचारी देशभर में एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। हड़ताल को बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन, ऑफिसर यूनियन, एनएसटीई यूनियन के अलावा सभी यूनियनों का समर्थन प्राप्त है।

कर्मचारियों के हड़ताल का बीएसएनएल की सर्विस पर व्यापक असर पड़ा। दोपहर 12 बजे के करीब कंपनी की ब्राड बैंड सर्विस ठप हो गई। इसका सबसे अधिक असर बैंक और प्रशासनिक कार्यालयों मेें हुआ। बैंकों में लेनदेन पर असर पड़ा। सरकारी कार्यालयों में पत्र व्यवहार करने में परेशानी हुई। लोक सेवा केन्द्रों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। निजी कार्यालयों में भी बीएसएनएल के उपभोक्ता परेशान हुए। देर रात तक कंपनी की सर्विस बहाल नहीं हो सकी थी।


इधर, परेशान उपभोक्ता कंपनी के अफसर और कार्यालय में फोन घन घनाते रहे, लेकिन किसी ने मोबाइल या फोन रिसिव नहीं किया। एक अधिकारी को शहर में संचार सेवा ठप होने की सूचना दी गई तो उसने हड़ताल की जानकारी दी। बताया कि कोरबा एक्सचेंज ऑफिस तक बिलासपुर से दो ऑप्टिकल फाइबर लाइन पहुंची है। एक लाइन पाली, कटघोरा जमनीपाली और दूसरी लाइन नैला चांपा उरगा के रास्ते शहर तक बिछाई गई है। चांपा के रास्ते कोरबा तक बिछाई गई लाइन से शहर में बीएसएनएल ब्राड बैंड सर्विस की स्पीड अधिक मिलती है। अफसरों ने आशंका व्यक्त किया कि रास्ते में कहीं ऑप्टिकल फाइबर की लाइन कटी होगी। इससे सेवा बाधित हुई है। शुक्रवार को सुधार की संभावना है।