5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार और बाइक की NH में जोरदार टक्कर, हादसे में एक की हो गई मौत ग्रामीणों ने घण्टो सड़क को रखा जाम

वहीं शाम साढ़े 4 बजे तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 19, 2018

वहीं शाम साढ़े 4 बजे तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया

वहीं शाम साढ़े 4 बजे तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया

कोरबा. एनएच पर दोपहर में एक ट्रेलर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। बाइक सवार का पैर बुरी तरह कुचल गया। वहीं शाम साढ़े 4 बजे तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पोड़ीउपरोड़ा तहसीलदार ने मौके पर पहुंचे। 25 हजार की तत्कालिक मुआवजा राशि दी। इसके बाद लोग शांत हुए।


मंगलवार की शाम लगभग साढ़े 4 बजे चोटिया निवासी मोहन सिंह 18 वर्ष और संजय सिंह 15 वर्ष बाइक क्रमांक सीजी 12 एएस 0672 से लमना आए हुए थे। लमना के राजेश्वरी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराने के बाद चोटिया की तरफ जाने के लिए एनएच पर मुड़े ही थे इसी बीच अंबिकापुर की ओर से फोर्ड की एंडेवर कार एमएच 43 एएन 5296 लापरवाहीपूर्वक सीधे बाइक को घसीटते हुए लगभग 50 फीट तक ले गई। पीछे बैठा संजय सिंह छिटक कर दूर जा गिरा जबकि मोहन सिंह कार के नीचे आ गया।

कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि बाइक को अपने साथ घसीटते हुए रोड के नीचे तक ले गयी। घटनास्थल पर ही मोहन सिंह की मौत हो गई जबकि संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर कार चालक मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में तीन लोग सवार थे। कार के नीचे गिरने से दो लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। घटना के बाद तीनों कुछ देर तक मौके पर रूके। इस दौरान लोगों को कार सवारों ने बताया के वे भदोई से रायपुर जा रहे थे। पुलिस के पहुंचते तक तीनों भाग निकले।

Read more : मेन राइजिंग पाइप लाइन फूट गयी, शहर में आज दिन भर जलापूर्ति नही


जाम खाली करवाने पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
चक्काजाम समाप्त करवाने के बाद लगभग 5 से 10 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। फंसे वाहनों को जाम सेे खाली करवाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सड़क जाम होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बस यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा।

शाम को साढ़े 7 बजे तक पुलिस जाम को खाली कराती रही। धरमजयगढ़ में सीएम के प्रवास की वजह से हर थाने से बल भेजा गया था। इस वजह से थाने में टीआई सहित अन्य जवान भी गए हुए थे।