एक घंटे एक मिनट के अंतराल पर कोरबा में दो बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को ठोकर मार दिया। आमने- सामने हुई टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक कोरबा के कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते थे। दूसरी बड़ी घटना पाली थाना क्षेत्र में हाइवे पर एसईसीएल की सरायपाली बुड़बुड़ खदान के पास हुई। आमने- सामने दो ट्रेलर टकरा गई। टक्कर इतना भयावह था कि दोनाें गाड़ियों का केबिन धंस गया। दोनाें के चालक केबिन में फंस गए। उन्हाेंने दम तोड़ दिय
कोरबा. कोरबा में पहली बड़ी सड़क दुर्घटना शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात 1.32 बजे दर्री बरॉज समानांतर पुल पर हुई। मारुति ग्रांड विटारा कार सीजी 11 बीएच 7788 दर्री के रास्ते कोरबा की ओर आ रही थी। इस बीच विपरित दिशा से एक ट्रेलर आ गई। दोनों गाड़ियों के चालक खुद को नियंत्रित नहीं कर सके। गाड़ियां आमने- सामने टकरा गई। कार के सामने का हिस्सा ट्रेलर ेमें घुस गया। मारुति ग्रांड विटारा कार के परखच्चे उड़ गए। रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने रात 1.32 बजे डॉयल 112 पर कॉल किया। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। तब तक कार में सवार दो युवकों की सांसें थम गई थी। एक युवक जिंगदी और मौत से जूझ रहा था। डॉयल 112 की टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के समय कार में तीन युवक सवार थे। तीनों ने मौत हो गई। उनकी पहचान यश गोयल (28), रूपेश गोयल (28) और दीपक सिंह (22) से की गई है।
दूसरी बड़ी दुर्घटना बिलासपुर- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में एसईसीएल की सरायपाली बुड़बुड़ खदान के पास हुई। बिलासपुर के रास्ते एक ट्रेलर कटघोरा की ओर जा रही थी। सरायपाली बुड़बुड़ ओवर ब्रिज के पास विपरित दिशा से दूसरी ट्रेलर आ गई। दोनों गाड़ियों की रफ्तार अधिक थी। आमने- सामने हुई टक्कर से दोनाें गाड़ियों का केबिन आपस में धंस गया। दोनों के ड्राइवर केबिन में फंस गए। रात करीब 2.33 डॉॅयल 112 पर पुलिस को सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर से दोनों ड्राइवरों को बाहन निकालने का प्रयास किया। कामयाबी नहीं मिली। सूचना पाली थाना को दी गई। रात लगभग तीन बजे से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दोनों गाड़ियों की केबिन आपस में इस तहत धंस गई थी कि उन्हें निकाल पाना कठीन था। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को हटाने के लिए घटनास्थल पर क्रेन और हाइड्रा बुलाई गई। दोनों गाड़ियों को खींचकर अलग अलग किया गया। गैस कटर से काटकर केबिन में फंस दोनों गाड़ियों के चालक को बाहर निकाला गया। तब तक उनकी मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान अरुण मरावी (24) पिता मनहरण मरावी निवासी रैनपुर खुर्द और बंशीलाल उइके (34) पिता श्रीचन्द उइके धैराभांठा पाली से किया गया है।
चालक की लापरवाही पड़ी भारी, बिना देख दूसरे लेन में ले गया गाड़ी
प्रारंभिक जांच के आधार पुलिस ने घटना क कारण एक ट्रेलर चालक की लापरवाही को बताया है। बताया है कि बिलासपुर से ट्रेलर लेकर चालक कटघोरा की ओर जा रहा था। इस बीच दूसरा ट्रेलर लेकर चालक सरायपाली बुड़बुड़ खदान की ओर बढ़ रहा था। सामने आ रही ट्रेलर को देखे बिना दूसरी गाड़ी के चालक ने ट्रेलर को खदान की ओर मोड़ दिया। इससे हादसा हुआ। पाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
पिछले 48 घंटे में आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं
पिछले दो दिन में आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हुई है। इसमें दो बड़ी और अन्य छोटी दुर्घटनाएं है। अलग- अलग घटना में लगभग दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। इसमें कुसमुंडा, पाली, श्यांग, करतला, लेमरू और बालकोनगर शामिल है।