Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बरमपुर मुख्य मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी नहर में जा गिरी। राहगीरों ने जब नहर में कार को डूबते देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही सर्वमंगला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। नहर में कार तो दिखाई दी, लेकिन उसमें सवार कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया। चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल कार सवारों का कोई सुराग नहीं मिला है और पुलिस जांच में जुटी है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, कुसमुंडा-सर्वमंगला मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे न तो सुरक्षा रेलिंग है और न ही रिफ्लेक्टर लाइट्स, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। यह पहली बार नहीं है जब इस रास्ते पर दुर्घटना हुई हो। इस मार्ग से भारी मात्रा में कोयला परिवहन वाहन गुजरते हैं, जिससे स्थिति और खतरनाक हो जाती है।
इधर, पुलिस ने नहर में गिरी कार को बाहर निकाल लिया है। कार के शीशे टूट चुके हैं और वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, पुलिस वाहन नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इधर, लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर चेतावनी संकेतक, रिफ्लेक्टर और पर्याप्त स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। हादसे की असली वजह सामने तभी आ सकेगी जब वाहन मालिक या सवार लोग सामने आएंगे।
Updated on:
12 Jun 2025 01:59 pm
Published on:
12 Jun 2025 01:58 pm