30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Achievement: कभी सिर पर ढोया बोझा, अब खोलेंगी बुटीक, दुर्गा कंवर की प्रेरणा देने वाली कहानी

CG Achievement : गरीबी में जीवनयापन करते हुए गांव कुकरीचोली की दुर्गा कंवर ने किसी तरह हायर सेकंडरी पास की, लेकिन घर में आर्थिक सहयोग के लिए आगे की पढ़ाई छोड़ मजदूरी करनी पड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Achievement: कभी सिर पर ढोया बोझा, अब खोलेंगी बुटीक, दुर्गा कंवर की प्रेरणा देने वाली कहानी

CG Achievement: कभी सिर पर ढोया बोझा, अब खोलेंगी बुटीक, दुर्गा कंवर की प्रेरणा देने वाली कहानी

CG Achievement : आकाश श्रीवास्तव@ कोरबा. गरीबी में जीवनयापन करते हुए गांव कुकरीचोली की दुर्गा कंवर ने किसी तरह हायर सेकंडरी पास की, लेकिन घर में आर्थिक सहयोग के लिए आगे की पढ़ाई छोड़ मजदूरी करनी पड़ी। दुर्गा का सपना फैशन डिजाइनर बनना था, लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही था।

CG Achievement : पिता खेतों में मजदूरी करते हैं, ऐसे में उनकी भी मजबूरी थी कि वह घर में कुछ सहयोग करें। दुर्गा ने भी मजदूरी की। खेतों में काम किया। गड्ढे खोदे और कई निर्माण कार्यों में सिर पर सामान भी ढोया।

CG Achievement : अन्य लड़कियों को सही राह दिखा रहीं: दुर्गा अब सक्षम हो रही हैं। गांव की दूसरी लड़कियों को भी सक्षम करने में लगी हैं, जो आगे बढ़ना चाहती हैं। दुर्गा ने बताया कि वह अन्य लड़कियों के साथ मिलकर गांव में बुटीक खोलना चाहती हैं।

हकीकत में बदले ख्वाब

CG Achievement : दुर्गा ने लाइवलीहुड कॉलेज में फैशन डिजाइन को चुना। बेरोजगारी भत्ते को अपने जरूरी खर्च के लिए जमा किया और अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रशिक्षण लेने की ठानी। इस तरह कपड़ों की सिलाई, फैशन डिजाइनिंग सीखने के साथ अपने ख्वाबों को हकीकत में बदलना शुरू किया।

Story Loader